Vande Bharat Train: दिल्ली से अब 11 घंटे 30 मिनट में पहुंचे पटना, देखें नई वंदे भारत का रूट, शेड्यूल और टिकट का रेट
Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे ने बिहार के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना का सफर 11 घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी. अब दिल्ली से पटना जाने वालों के लिए आसानी होगी.
Vande Bharat Train: देश के राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जाने वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर भारतीय रेलवे की तरफ से आई है. रेलवे विभाग ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से पटना शुरू की है. यह ट्रेन दिल्ली से केवल 11 घंटे 30 मिनट में आपको पटना पहुंचा देगी. नई दिल्ली-पटना वंदे भारत टिकटों की भीड़ का सामना करने वाले यात्रियों को घर पहुंचने का एक बेहतरीन विकल्प दे रही है. पटना को दिल्ली से जोड़ने वाली इस ट्रेन से हजारों यात्रियों का सफर न सिर्फ आसान बल्कि तेज भी हो जाएगा.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत का रूट
भारतीय रेल मंत्रालय ने घोषणा की है किनई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिलहाल ट्रायल बेसिस पर चलाई जा रही है, जो दिल्ली और पटना के बीच आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी. कुल 994 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से पटना तक का सफर महज 11 घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी.
भारतीय रेलवे की तरफ से शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण सेवा साबित होगी, जिससे दिल्ली में रहने वाले बिहारियों के लिए घर लौटना आसान हो जाएगा. इस नई ट्रेन सेवा से यात्रा का दबाव कम होने और यात्री क्षमता में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली से पटना के लिए चलेगी.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत का टाइम टेबल जानिए
पटना से दिल्ली के लिए यह सेवा सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी. दिल्ली से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर यह ट्रेन रात 8 बजे पटना पहुंचेगी. जबकि पटना से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें:'मेरे पिता लालू जी से गलती हुई,जो...', मीसा भारती का बहुत बड़ा बयान
टिकट का रेट भी जानें
इस ट्रेन में केवल चेयर कार की सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें एसी चेयर कार का किराया 2,575 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4,655 रुपए होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जिसमें इसकी आगामी यात्राएं 1, 3 और 6 नवंबर को तय की गई हैं, जबकि पटना से दिल्ली के लिए वापसी यह ट्रेन 2, 4 और 7 नवंबर को चलेगी.
यह भी पढ़ें:'मुझे नहीं पता गिरफ्तार शख्स कौन?' पप्पू यादव का बयान, लाया सियासी बवाल!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!