Vastu Tips: नौकरी में नहीं मिल रही है तरक्की, तुरंत अपनाएं ये तीन आसान तरीके, करियर में लग जाएंगे चार-चांद
Vastu Tips: दुनिया में इस समय हर कोई अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है. इसी वजह से लोग लगातार इसको लेकर अलग-अलग तरीके अपनाते रहते हैं. वास्तु शास्त्र में भी लोगों को सफलता हासिल करने के कई तरीके बताए गए हैं.
Patna: Vastu Tips: दुनिया में इस समय हर कोई अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है. इसी वजह से लोग लगातार इसको लेकर अलग-अलग तरीके अपनाते रहते हैं. वास्तु शास्त्र में भी लोगों को सफलता हासिल करने के कई तरीके बताए गए हैं. जिन लोगों को मेहनत करने के बाद भी अपने करियर में कोई भी सफलता नहीं मिलती है या उसके काम का परिणाम अच्छा नहीं आता है तो उनके मन में निराशा आ जाती है. ज्योतिषों के अनुसार कई आर वास्तु दोष की वजह से भी लोगों को लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने जीवन में तरक्की हासिल कर सकते है. तो आइये जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार उन तरीकों से, जिनसे आप तरक्की हासिल कर सकते हैं:
ऑफिस में कुछ इस तरह से बैठ सकते हैं:
ऑफिस में काम करने के वालो लोगों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो हमेशा पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके ही बैठें. इसके अलावा पश्चिम दिशा की ओर भी आप मुंह करके बैठ सकते हैं. लेकिन लोगों को दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके नहीं बैठना चाहिये.
अपनी डेस्क पर रखें हरा पौधा
ऑफिस में काम करने वालों को लोगों को अपनी डेस्क पर एक हरा पौधा भी रखने से भी फायदा होता है. इस दौरान लोगो को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये पौधा सूखना नहीं चाहिये.
अपनी टेबल के नीचे ना रखें डस्टबीन
ऑफिस में काम करने वालों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें अपनी टेबल के नीचे कभी भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिये. अगर आप की डेस्क के नीचे डस्टबिन रखा हुआ है तो उसे तुरंत हटा दे. इसके अलावा अगर आप इसे नहीं हटा सकते हैं तो उसे जरुर दिन में एक बार खाली कराएं.