पटनाः Vijay Sinha Budget 2023: बजट की घोषणाएं सामने आने के बाद बिहार डिप्टी सीएम ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को निल बटे सन्नाटा बताया और कहा कि इस बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है. डिप्टी सीएम ने बिहार के सांसदों पर टिप्पणी की है. उनकी इस तरह की प्रतिक्रिया के बाद भाजपा नेता विजय सिन्हा ने उन्हें पलटवार करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने तेजस्वी के लिए दो टूक कहा कि डिप्टी सीएम को केवल खुद मलाई खाने से मतलब है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी को सिर्फ अपने फायदे से मतलबः विजय सिन्हा
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. बजट पर सवाल खड़े करने को लेकर उन्होंने तेजस्वी पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 'डिप्टी सीएम ख़ुद पैसा कमाने और मलाई खाने के लिए कई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनको बिहार के विकास से कोई फायदा नजर नहीं आता है. विजय सिन्हा ने केंद्र सरकार के बजट को मध्यम वर्गीय परिवार और किसान को फायदा पहुंचाने वाला बजट बताया है. कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट देश के विकास में काफी सहयोग करेगा.'


भाजपा नेता ने बजट को हर वर्ग को फायदा पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इससे बिहार के लोगों को क्या और कितना फायदा होगा, इससे तेजस्वी को कोई मतलब नहीं है. वह पांच विभाग रख कर यह देख रहे हैं कि किस-किस विभाग में कितना माल आएगा और हमारा कमीशन कितना होगा.'


आंख में धूल झोंकने वाला बजट: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार को बजट से कोई उम्मीद नहीं है. केंद्र ने बिहार और बिहार के लोगों को ठग लिया है. सरकार ने कई वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पहले के बजट और अब के बजट में बहुत अंतर हो गया है. पहले रेल बजट अलग होता था, लोग बहुत ही इच्छा से इसे देखते थे और आम बजट भी अलग होता था. कहा कि बजट निल बटे सन्नाटा है. बिहार को इससे कुछ नहीं मिला है. जो टैक्स में छूट दिए गए हैं वो आंखों में धूल झोंकने जैसा है.'