Patna: बिहार में लोगों को दो दिन से ठंड से राहत मिली थी. लेकिन अब फिर से राज्य में कोल्ड डे के हालात बनने वाले हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे राज्य में कोल्ड डे और अत्यंत घना कोहरा हो सकता हैं. इसका प्रकोप राज्य के राज्य के 20 जिलों में रहेगा. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में  4 से लेकर 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील 


मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जब तक कोई जरूरी काम ना हो, तब तक घर से बाहर निकलें.  इसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग भी ठंड से बचकर रहेंगे. मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, पटना, अरवल, भोजपुर , बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, बेगूसराय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. 


इन जिलों में कोल्ड डे और कोहरे को लेकर जारी किया गया अलर्ट 


मौसम विभाग ने 14 जनवरी को 12 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. ये जिलें हैं-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज ,पूर्वी चंपारण, सीवान ,मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा ,मधुबनी,समस्तीपुर ,वैशाली ,सारण और शिवहर जिले शामिल हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने साफ़ किया है कि  16 जनवरी के बाद भी ठंड में कमी होने उम्मीद नहीं हैं.