Aparajita Plant: पैसों को चुंबक की तरह खींचता है अपराजिता का पौधा, जानिए सही दिशा और लगाने की टिप्स
Auspicious Plant For Money: अपराजिता के पौधे को गुरुवार और शुक्रवार के दिन लगाना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. गुरुवार को इसे लगाने से घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहती है, जबकि शुक्रवार को लगाने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, जिससे धन की कमी नहीं होती.
Aparajita Plant: वास्तु शास्त्र के अनुसार अपराजिता का पौधा घर में लगाने से सुख-शांति और समृद्धि आती है. इस पौधे को घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाने को शुभ माना जाता है क्योंकि ये दिशाएं देवताओं से जुड़ी होती हैं. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में अपराजिता का पौधा होता है, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है और धन की कोई कमी नहीं होती. यह पौधा धन को चुंबक की तरह खींचने की क्षमता रखता है, इसलिए इसे घर में लगाने की सलाह दी जाती है.
आचार्य मदन मोहन के अनुसार गुरुवार का दिन अपराजिता का पौधा लगाने के लिए सबसे शुभ माना जाता है, लेकिन इसे शुक्रवार को भी लगाया जा सकता है. इसे घर के मुख्य दरवाजे के दाईं ओर लगाने से इसका ज्यादा लाभ मिलता है. यह पौधा घर में सुख-शांति और खुशहाली लाने में भी मदद करता है. पौधे को सही दिशा में लगाना जरूरी है, ताकि इसका सकारात्मक असर हो और घर में आर्थिक समस्याएं दूर हो सकें.
इसके अलावा शनिवार को शनि देव को अपराजिता का फूल अर्पित करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियों का अंत होता है. अपराजिता का पौधा न सिर्फ धन आकर्षित करता है, बल्कि घर के वातावरण को भी सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं या घर में सुख-समृद्धि की इच्छा रखते हैं, तो अपराजिता का पौधा लगाना एक अच्छा उपाय हो सकता है.
वास्तु शास्त्र में इस पौधे का विशेष महत्व बताया गया है और इसे मुख्य द्वार के पास लगाना सबसे बेहतर माना जाता है. हालांकि, यह सब मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है, इसलिए इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
Disclaimer: यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है और इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.
ये भी पढ़िए- सुबह उठते ही घर में कर लें बस ये साधारण सा काम, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा