Champa Shashti 2023: चंपा षष्ठी जिसे मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के रूप में जाना जाता है. यह एक महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है जो भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और खंडोबा बाबा को समर्पित है. खंडोबा बाबा भगवान शिव के एक रूप के रूप में पूजे जाते हैं और इस पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है. चंपा षष्ठी का आयोजन 18 दिसंबर 2023 को होगा और यह भारत के महाराष्ट्र राज्य में विशेष रूप से मनाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


चंपा षष्ठी पर भगवान शिव के खंडोबा रूप की पूजा की जाती है, जो राक्षस दमन के लिए भगवान शिव के अवतार में आए थे. इस पर्व की कथा के अनुसार दो राक्षस भाई मल्ल और मणि ने जीवन को असह्य बना रखा था और उनके अत्याचारों को खत्म करने के लिए भगवान शिव ने खंडोबा बाबा के रूप में उतरा है. चंपा षष्ठी के दिन की पूजा से लोग मानते हैं कि सभी दुख और दोष दूर हो जाते हैं.


2023 में चंपा षष्ठी का मुहूर्त 17 दिसंबर 2023 को शाम 05:33 पर शुरू होकर 18 दिसंबर 2023 को दोपहर 03:13 पर समाप्त होगा. इस दिन का विशेष मुहूर्त सुबह 07:07 से सुबह 08:25 और सुबह 09:42 से सुबह 11:00 है. चंपा षष्ठी को शतभिषा नक्षत्र तथा वैधृति योग के साथ सयुंक्त होने पर अधिक शुभ माना जाता है. इस पर्व पर भगवान की पूजा करने से लोग मानवता, देवता और समस्त जीवन के लिए शुभकामनाएं करते हैं.


Disclaimer: यह जरूरी है कि सभी जानकारी को संबंधित विशेषज्ञ से सुनिश्चित करें और किसी भी पूजा या व्रत को आरंभ करने से पहले सही मार्गदर्शन प्राप्त करें.


ये भी पढ़िए-  Vastu Tips: घर के अदंर रखी इन वास्तुओं से बढ़ती है दरिद्रता, कर्ज का लग जाता है अंबार, देखें एक नजर