Who Will Be Congress President: वोटिंग रिजल्ट से पहले जानिए कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष, मंत्री मुरारी गौतम ने किया इशारा
Who Will Be Congress President: मंत्री मुरारी गौतम ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल पर बताया यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जहां कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होता है, जो वोटिंग से की जाती है
पटनाः Who Will Be Congress President: कैमूर जिले के चांद पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा. सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हो रही है. जब शशि थरूर पटना में कांग्रेस का समर्थन पाने के लिए पहुंचे हुए थे और कांग्रेस नेताओं ने जिस तरह से उनसे दूरी बना ली थी. इसी को देखकर मंत्री मुरारी गौतम ने कहा कि आप लोगों को समझ जाना चाहिए कि अगला अध्यक्ष कौन होगा.
थरूर के पटना आगमन का किया जिक्र
मंत्री मुरारी गौतम ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल पर बताया यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जहां कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होता है, जो वोटिंग से की जाती है. दो प्रत्याशी हैं और आने वाले समय में स्पष्ट हो जाएगा कि कौन अध्यक्ष पद का असली चेहरा है. जिनके साथ कांग्रेस के ज्यादा लोग जुड़ेंगे इनके पक्ष में ज्यादा वोटिंग होगी वही हमारे अध्यक्ष होंगे. शशि थरूर के पटना आने पर कांग्रेस के बड़े नेताओं की दूरी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में कौन अध्यक्ष बनेगा और डेलीगेट किसके साथ है, अंदाजा इससे लगाया जा सकता है.
सदाकत आश्रम में हो रही वोटिंग
उधर, दूसरी ओर पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. यहां 594 कांग्रेस DELLEGATES वोट डालेंगे. वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी. मदन मोहन झा ने कहा कि सभी सदस्य स्वेच्छा से वोट डाल रहे हैं. कोई जोर जबरदस्ती नहीं. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार के तौर पर सामने हैं. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने अच्छी शुरुआत की है. कांग्रेस MLC प्रेम चंद्रमिश्रा ने कहा कि दोनों ही योग्य उम्मीदवार हैं. संगठन में लोकतान्त्रिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इससे संगठन मज़बूत होगा. वहीं कांग्रेस राजयसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से दूसरी पार्टी को सीख लेनी चाहिए. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है. बीजेपी में तो सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़िएः Sudhakar Singh: सीएम की नजर में चपरासी हैं मंत्रीः सुधाकर सिंह