Patna: सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का स्थापना दिवस राज्य के सभी जिलों में मनाया गया. इस दौरान पटना में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने केक काटा. इसके अलावा उन्होंने भविष्य की योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामविलास पासवान के विचारों को घर तक पहुंचाना है


इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लोजपा के संस्थापक और हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के अधूरे सपनों और कार्यों को पूरा करना है. हम सभी को उनके विचारों को घर-घर तक पहुंचाना है. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता ने प्रारंभ से निरंतरता में गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक लोगों की आवाज को मजबूती से उठाने का काम किया और उनकी लड़ाई लड़ने का काम किया. उनका प्रयास रहा कि गरीब, पिछड़े लेाग समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाएं.


क्या चाचा के साथ आएंगे वापस? 


अपने चाचा पशुपति पारस के साथ जुड़ने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि अगर चाचा चाहेंगे तो एक बार फिर से पार्टी और परिवार एक हो सकता है. लेकिन चाचा ने कहा हिया कि सूरज पश्चिम की जगह पूरब से डूब सकता है, लेकिन वो एक साथ नहीं आ सकते हैं. ऐसे में ये कैसे संभव है. 


चिराग ने कहा कि पार्टी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ आगे बढ़ रही है. लोक सभा के चुनाव में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को कैसे जमीन पर उतारें, इस पर मंथन किया जा रहा है. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की कैसे सरकार बने इस पर चर्चा हो रही है.