पटनाः Khan Sir Joins Politics: अपने अलहदा अंदाज से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले पटना के खान सर फिर चर्चा में हैं. हालांकि इस बार चर्चा का विषय उनका पढ़ाना नहीं है, बल्कि एक तस्वीर है, जो कि वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर के बाद से ये चर्चा जोरों पर है कि क्या खान सर अब राजनीति में भी हाथ आजमाने वाले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि खान सर चुनाव लड़ सकते हैं. एक बार पहले भी खान सर केराजनीति में आने की चर्चाएं उठी थीं. उस दौरान उन्हें एक प्रचार वाहन में देखा गया था, जिसके कारण ऐसी चर्चाएं होनी लगी थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस नेता से मिले खान सर 
असल में खान सर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में खान सर लोजपा रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात करते-बातचीत करते दिख रहे हैं. इस वायरल तस्वीर में सिर्फ यही दोनों ही दिख रहे हैं. दोनों किसी गंभीर मुद्दे पर बातें कर रहे हैं, फोटो देखकर ऐसा लग रहा है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद खान सर की राजनीति में आने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बता दें कि इससे पहले भी खान सर की राजनीति में आने की चर्चाएं हो रही थी. खान सर को एक चुनावी प्रचार अभियान में देखा गया था. इस दौरान खान सर एक चुनावी प्रचार गाड़ी पर नजर आए थे. यह देख खान सर की राजनीति में एंट्री को लेकर बात शुरू हो गई थी. हालांकि खान सर खुद चुनाव नहीं लड़े रहे थे. 


मोटिवेट होने के लिए भी सुनते हैं लोग
खान सर के youtube चैनल पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है जो एजुकेशनल चैनल में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.पटना में अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की तैयारी कराते हैं. खान सर का पढ़ाने का अंदाज बहुत ही निराला है. पटना वाले खान सर ठेठ अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं. बहुत लोग खान सर के वीडियो को खुद को मोटिवेट होने के लिए भी सुनते हैं.