शेखपुरा: गिरते जलस्तर से आम लोगों में बढ़ी परेशानी, लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश
पेयजल समस्या को लेकर शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के राजौरा गांव के दर्जनों महिला और पुरुष समाहरणालय पहुंच कर डीएम को आवेदन सौंपा है.
शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में गिरते जलस्तर को लेकर जहां आम लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. वहीं, सात निश्चित योजना के तहत गाड़ा गया बोरिंग को शुरू नहीं कराए जाने को लेकर लोगों में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष बढ़ रहा है.
पेयजल समस्या को लेकर शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के राजौरा गांव के दर्जनों महिला और पुरुष समाहरणालय पहुंच कर डीएम को आवेदन सौंपा है. लोगों ने कहा है कि 8 माह पहले ही सात निश्चित योजना के तहत बोरिंग किया गया लेकिन आज तक गांव में साथ निश्चित योजना के तहत गाड़ा गया बोरिंग इस भीषण गर्मी में आग में घी का काम जरूर कर रहा है.
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति गाव में बहाल किये जाने की मांग की है.वही दूसरी तरफ पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जहाँ से भी पानी की शिकायत मिलती है बही प्रमुखता के आधार पर चापाकल को ठीक किया जाता है और वैकल्पिक पानी की व्यवस्था की जाती है.