बाढ़: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए विद्यालय, मंदिर या विश्राम स्थान को मतदान केंद्र बनाया जाता है लेकिन बाढ़ के उमानाथ स्थित बूथ संख्या 166 पर एक ऐसा मतदान केंद्र है जिसे शौचालय में बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शौचालय में मतदान केंद्र होने की वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में कई बार लोग इस मतदान केंद्र को बदलने की मांग सरकार से कर रहे हैं लेकिन आजतक यह मतदान केंद्र जस का तस बना हुआ है. 


 



आपको बता दें कि बाढ़ मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है. बात अगर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की करें तो यहां जेडीयू और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. कांग्रेस की ओर से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मैदान में हैं. जबकि जेडीयू की ओर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुकाबले में खड़े हैं. 


वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के पांच सीटों पर 12 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान हुआ है. दरभंगा में 28, समस्तीपुर में 23.08, बेगूसराय में 24.60, उजियारपुर में 23.08 और मुंगेर में 23 फीसदी वोटिंग हुई है.