Jharkhand: बैटरी चोर की हत्या पुलिस के लिए बनी पहेली, इलाके में फैला तनाव
Ranchi news: SP ने कहा कि मुबारक कल रात को बाइक से इस इलाके में आया था. लोगों से जो जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से जीतू महतो के घर से मोबाइल, मोटरसाइकिल का पहिया और बैटरी चोरी कर ले जा रहा था.
Ranchi: जिले के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत सिरका पंचायत में एक आदमी को चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या करने का ममला सामने आया है. महेशपुर गांव के निवासी मुबारक खान जिसकी उम्र 32 साल बताया जा रहा है, शनिवार की रात लगभग 12 बजे ग्राम सिरका के लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर जमकर पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इसपर परिजनों का कहना है ये साजिश के तहत हत्या की गई है.
बैटरी चोरी का आरोप
इस घटना को लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुबारक कल रात को बाइक से इस इलाके में आया था. लोगों से जो जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से जीतू महतो के घर से मोबाइल, मोटरसाइकिल का पहिया और बैटरी चोरी कर ले जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों की जब नींद खुली तब मुबारक लोगों को देखकर भागने लगा. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर पिटाई करने लगे. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. मृतक के गले, हाथ और पैर में चोट के निशान है. जब लोकल थाने को घटना के बारे में सूचना मिली तो पुलिस तुरंत पहुंची. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड: Women's Day पर नृशंस हत्या का मामला आया सामने, टुकड़ों में बंटा मिला महिला का शव
हत्या या सजिश
अब पुलिस तमाम पहलुओं पर इस मामले को लेकर जांच कर रही है .साथ ही साथ, दोनों पक्षों से जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है कि आखिर वजह क्या थी. एक बातें और भी सामने आ रही है कि कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसमें मुबारक को परिणाम भुगतने की धमकी मिली थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
हत्या के बाद तनाव
घटना के बाद सेंसर, महेशपुर और चिलदाग के लोगों ने थाने का घेराव किया. वहीं, आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क भी जाम किया. बाद में ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.