दरभंगा: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए स्क्रीनिंग करने जा रही टीम पर औरंगाबाद और मोतिहारी के बाद अब दरभंगा में भी हमला किया गया है. दरभंगा में डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने गई मेडिकल टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरभंगा के भालपट्टी में आशा कार्यकर्ता डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने के लिए गईं थी लेकिन यहां उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ, सीओ, सदर सीओ मौके पर पहुंचे लेकिन लोगों ने सदर सीओ को भी गाड़ी से खींचने की और बाहर निकालने की कोशिश की. सीओ ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. 


वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर सदर डीएसपी सहित कई थानों की टीम पहुंची. फिलहाल पुलिस की टीम कई गांव में फ्लैग मार्च कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई है. 


आपको बता दें कि यह दरभंगा के भालपट्टी थाना की घटना है. बिहार में पहले भी औरंगाबाद, मोतिहारी में मेडिकल और पुलिस टीम पर हमले किए गए हैं जिसके बाद बिहार पुलिस के तीनों संघों ने गुरुवार को डीजीपी को ज्ञापन भी सौंपा है. खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और उन्होंने कहा है कि दोषियों को जरूर पकड़ा जाएगा.