शंकर/मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में पुलिस जवानों को पिछले चार दशकों से पुलिस लाइन का इंतजार है. दरअसल, मधेपुरा पुलिस लाइन जर्जर बाजार समिति के गौदाम में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, जिले में पुलिस जवानों को रहने का कोई उचित ठिकाना नहीं है. बाजार समिति के खंडहर गोदाम में चल रही पुलिस लाइन में जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे जर्जर भवन में पुलिस के जवान रह रहे हैं. अधिकारी और सरकार के नुमाइंदे कई वर्षों से भवन निर्माण के दिशा में आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन चार दशकों बाद भी आज तक पुलिस लाइन भवन नहीं बना है. मजबूरन पुलिस के जवान खाना-बदोश की जिन्दगी गुजार रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मधेपुरा जिला मुख्यायालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सृगी ऋषि की तपौभूमि बाबा भोले नाथ की नगरी सिंघेश्वर धाम. यहां बाजार समिति के जर्जर गोदाम में चार दशकों से मधेपुरा का पुलिस लाइन चल रहा है. आलम यह है कि इस जर्जर गौदाम में पुलिस जवानों की जिन्दगी आसन नहीं है. हद की इंतहा तो ये है कि दूसरों की रक्षा व सुरक्षा करने वाले पुलिस जवान आज खुद यहां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 


गर्मी में जहां गोदाम की उमस इन्हें परेशान और हैरान करती है तो बारिश के मौसम में सांप-बिच्छू भी इनके साथ समय गुजारते हैं. इतना हीं नहीं मच्छरदानी के ऊपर टंगा प्लास्टिक दर्शाता है कि कैसे ऊपर से टपकने वाली पानी से ये खुद की रक्षा करते हैं. इस भयानक स्थिति में एक बार फिर मधेपुरा में पुलिस लाइन बनाने की सुगबुगाहट से पुलिस जवानों में जहां हर्ष देखी जा रही है. वहीं, अब इन्हें उम्मीद है कि इस बार सरकार और वरीय अधिकारी इन्हें हर सुविधा से लेश भवन का सौगात देंगे.


वहीं, मधेपुरा में पुलिस जवानों के लिए पुलिस लाइन की समस्या को लेकर जब कोशी क्षेत्र के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीन ने बताया कि सरकार द्वारा पुलिस लाइन निर्माण के लिए पैसे की आवंटन किया गया है. इस दिशा में सदर थाना क्षेत्र के बुधमा एन एच 107 सहरसा-पूर्णियां मुख्य मार्ग पर जमीन भी चिन्हित कर ली गयी है. जल्द ही पुलिस लाइन भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा और अब पुलिस जवानों को अपना आशियाना प्राप्त हो जाएगा.