Good News: बिहार के इन जिलों में खुलेंगे 5 नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दी जानकारी
Bihar News: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय राजगीर, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा और सारण में 5 नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलेगा. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसकी जानकारी दी.
Bihar News: केंद्र की मोदी सरकार अब बिहार को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है. केंद्र सरकार जल्द ही बिहार में 5 नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलेगा. ये टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर बिहार के राजगीर, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा और सारण जिले में खुलेंगे. जमशेदपुर के आईडीटीआर के माध्यम से इन सभी सेंटरों को संचालित किया जाएगा. ये जानकारी केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने दी. केंद्रीय मंत्री मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि बिहार के सारण, दरभंगा, रोहतास, राजगीर, पुर्णिया में हमारे मंत्रालय MSME के द्वारा पांच नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी गई है.
उन्होंने आगे लिखा कि यही तो है डबल इंजन की सरकार और डबल इंजन का विकास. बदलता बिहार, सपना साकार. बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश की टेंशन बढ़ाएंगे ओपी राजभर, बिहार में 156 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से मांझी का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उद्योग विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने के लिए आपका हृदय से आभार. जिसका रिप्लाई देते हुए केंद्रीय मंत्री मांझी ने लिखा पुत्र समान बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा जी उक्त 5 एक्सटेंशन सेंटर के अलावे आपके द्वारा 5 अन्य जिलों में एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मांग की गई है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!