Tarun Gupta Resign: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला, वह अब अपने लिए नया आशियाना खोजने में लगे हैं. इसी कड़ी में सुदेश महतो की पार्टी आजसू में भगदड़ देखने को मिल रही है. आजसू की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से वह नाराज थे. जानकारी के मुताबिक, वह अब जेएमएम या कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. अगर वहां भी टिकट मिलने की संभावना ना दिखी तो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने 28 नवंबर को नामांकन करने का ऐलान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि टिकट नहीं मिलने पर तरुण गुप्ता का रुकना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने बीजेपी छोड़कर आजसू ज्वाइन की थी. 2019 में जब बीजेपी ने उन्हें जामताड़ा से टिकट नही दी थी तो उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी थी और पार्टी का विरोध करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर कर चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिया था. चुनाव के बाद उन्होंने आजसू का दामन थाम लिया था. अब सुदेश महतो ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने आजसू के खिलाफ ही बगावती बिगुल फूंक दिया.


ये भी पढ़ें- गढ़वा से JMM के मिथिलेश ठाकुर ने आज भरा अपना नामांकन, CM हेमंत सोरेन भी हुए शामिल


इससे पहले AJSU के केंद्रीय सचिव सह खिजरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पारनाथ उरांव ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया था. AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो को भेजे गये त्याग पत्र में उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन करने का विरोध जताया था. उन्होंने कहा था कि आदिवासी मुद्दों पर बीजेपी के चुप रहने से और अनदेखी करने से वे आहत हैं. उन्होंने कहा था कि आजसू पार्टी का जिस सपनों के साथ स्थापना हुआ था, मुझे अब लग रहा है कि उससे विपरीत दिशा में कार्य हो रहा है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!