Nala Assembly Seat: झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के अंदर मची बगावत को थामने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाल ली है. बीजेपी के चुनावी चाणक्य का असर भी देखने को मिलने लगा है. जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए जिसमें से बीजेपी के 2 बागी उम्मीदवार के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा तथा जामताड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने अपने नाम वापस ले लिए है. अब इस सीट पर कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. इससे चुनावी समीकरण रातों-रात बदल गए हैं. बदले समीकरण से यह तय हो गया है कि इस बार के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी तथा यूपीए प्रत्याशी में सीधी टक्कर होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले माना जा रहा था कि बीजेपी के बागी उम्मीदवार से पार्टी प्रत्याशी का काम खराब करेंगे और इससे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार को फायदा मिलेगा. हालांकि, अब समीकरण फिर से बदल चुके हैं. अब एनडीए उम्मीदवार और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी में सीधा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी तथा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बीजेपी के बागी नेताओं से मुलाकात की और उन्हें पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए राजी किया. हिमंत बिस्व सरमा की बात को बीजेपी नेताओं ने नकारा नहीं और उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया.


ये भी पढ़ें- झारखंड में 3 सीटों पर INDIA में नहीं बनी बात! दोस्ताना मुकाबले से मिलेगा फायदा?


बता दें कि झारखंड में बागी बीजेपी के लिए अभी भी सिरदर्द बने हुए हैं. आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे नेता भी रहे जो पार्टी से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्व सरमा ने बीजेपी के रूठे हुए नेताओं के घर-घर जाकर मनाने की कोशिश कर रहे हैं. बागियों से संपर्क साधकर उनको सरकार बनने पर पार्टी और सरकार में उचित सम्मान देने का भरोसा दिया जा रहा है. इस काम में बीजेपी ने अपने कुछ केंद्रीय मंत्रियों और पड़ोसी राज्य के वरिष्ठ नेताओं को भी लगाया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!