Anant Singh Latest News: मोकामा में हुई फायरिंग मामले में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पटना के सिविल कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट में अनंत सिंह की रिहाई पर आज (गुरुवार, 30 जनवरी) अहम सुनवाई हुई. इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ने पुलिस से इस पूरे घटनाक्रम की केस डायरी मांगी है. इसके बाद पुलिस के तरफ से आज जज के सामने इस मामले की केस डायरी पेश नहीं की गई. इसके बाद मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि बिना केस डायरी देखे हुए इस मामले में जमानत नहीं दी जा सकती है. ऐसे में मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह की बेल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अनंत सिंह को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. बता दें कि 22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में फायरिंग हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फायरिंग के दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफिले को निशाना बनाया गया था. अनंत सिंह पर फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू और उनके समर्थकों पर लगा था. जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों के तरफ से भी गोली चलाई चलाई थी. दावा किया जाता है कि उस दिन दोनों पक्षों के बीच 60-70 राउंड फायरिंग हुई थी. हालांकि, पुलिस ने कहा था कि घटना के दौरान 16-17 राउंड गोलियां चलाई गई थीं. इस गोलीबारी में पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए थे लेकिन उनके एक समर्थक को गोली लगी थी. इस मामले में अनंत सिंह ने 24 जनवरी 2025 को बाढ़ व्यवहार न्यायालय में सरेंडर किया था. बाढ़ से मामला स्थानांतरित होकर पटना की विशेष अदालत में आया था.


ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में चलेगा केस


इस मामले में सोनू सिंह गिरफ्तार हो गया है, जबकि उसका भाई मोनू सिंह अभी तक फरार है. पुलिस उसको पकड़ने के लिए अभी तक छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, मोनू सिंह दियारा में छिपा बैठा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सोनू मोनू गैंग के लोगों के आतंक से सभी डरे हैं. किसी ने भी पंचमहला थाना की पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है. गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत की, पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!