डेढ़ करोड़ के वैनिटी वैन में कोई धरना प्रदर्शन होता है? इस कांग्रेसी ने प्रशांत किशोर के धरना प्रदर्शन को बताया ढोंग
Surendra Rajput on Prashant Kishor: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाया कि भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से प्रशांत किशोर छात्रों के आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं पर इंडिया ब्लॉक ऐसा होने नहीं देगा.
लखनऊ: पटना में बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन और प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राजपूत ने सोमवार को आरोप लगाया कि छात्रों के आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर और भाजपा ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर वैनिटी वैन में बैठकर आंदोलन का ढोंग रच रहे हैं.
READ ALSO: प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानत, बेउर जेल से बाहर निकले
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रशांत किशोर भाजपा और नीतीश कुमार के साथ मिलकर नौटंकी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर जैसे लोग छात्र आंदोलन और बीपीएससी के आंदोलनों को कमजोर करने पर तुले हुए हैं. ये सब भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, क्या डेढ़ करोड़ की वैनिटी वैन में कोई धरना-प्रदर्शन होता है. दो दिन ठंड में बैठना पड़ा, तो पुलिस से उन्होंने खुद को उठवा लिया.
राजपूत ने कहा, हमारा आरोप है कि प्रशांत किशोर जैसे लोग बीपीएससी छात्र आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि छात्रों का आंदोलन कमजोर नहीं होगा. इंडिया गठबंधन छात्रों के साथ खड़ा है और हम वादा करते हैं कि छात्रों को न्याय मिलेगा. अब प्रशांत किशोर जैसे लोगों की नौटंकी नहीं चल पाएगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा नेता आकाश आनंद के बयान पर जुबानी हमला बोलते हुए सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि चाहे बसपा हो, भाजपा हो या आम आदमी पार्टी, ये सभी पार्टियां झूठ बोलती हैं. आकाश आनंद ने कभी भी उनपर टिप्पणी नहीं की, जो बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में अपमानजनक बयान देते हैं.
READ ALSO: 'अगर छात्रों की आवाज उठाना गुनाह है तो मुझे...' पीके ने नहीं ली जमानत, पहुंच गए जेल
उन्होंने कहा, आकाश आनंद जैसे लोग इन झूठे नेताओं से प्रभावित हैं और दिल्ली की जनता अब कांग्रेस की दिशा में बढ़ रही है. दिल्ली के लोग अब झूठ और धोखे से मुक्त होकर कांग्रेस की राह देख रहे हैं. शीला दीक्षित की सरकार के कार्यकाल में दिल्ली एक विकसित राजधानी बनी थी. अब दिल्ली जुमलेबाजों से निजात पाना चाहती है और वह कांग्रेस की तरफ बढ़ रही है, ऐसा हमारा विश्वास है.
-आईएएनएस