Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद बीजेपी ने दूसरे फेज के लिए मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में झारखंड बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा प्रहार किया. प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठ पर सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर पलटवार करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि वे पहले तो यह मांगने को तैयार नहीं थे कि झारखंड में घुसपैठिए हैं, लेकिन जब जांच में गांवों को चिन्हित करके बतलाया गया तब उल्टा केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोग कह रहे थे कि डेमोग्रॉफी चेंज हो गई है. तब भी झारखंड सरकार मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन अब झारखंड में घुसपैठियों पकड़े जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेता ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछा कि अब वह बतलाएं कि संथाल परगना की डेमोग्रॉफी कैसे चेंज हुई? बांग्लादेशी घुसपैठियों से आदिवासियों की बेटियों का विवाह कैसे हो गया? घुसपैठियों ने आदिवासी बेटियों के नाम पर जमीन कैसे खरीदी? उन्होंने कहा कि यह तो झारखंड सरकार का मामला है. अर्जुन मुंडा ने घुसपैठियों को बसाने में मदद करने वालों पर और गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने वालो एवं फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना के हर गांव का स्थिति बदल गई है. कैडेस्टल सर्वे के आधार जहां की डेमोग्रॉफी बदल गई है. वहां पर आदिवासियों की पुनर्स्थापना होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- धनवार के बदल गए समीकरण, निर्दलीय प्रत्याशी को अपने साथ ले उड़े हिमंता बिस्व सरमा


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने इन लोगों की जांच नहीं की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों को आश्रय देने वालों को चिन्हित करना चाहिए और जमीन दिलाने और शादी करके जमीन हड़पने में साथ देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि बीजेपी की ओर से इस मुद्दे को लगातार उछाले जाने के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठ की बात को स्वीकार कर ली है. हालांकि, उन्होंने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को दोषी ठहराया है. हेमंत सोरेन ने कहा था कि अगर झारखंड में घुसपैठिए आए हैं तो यह केंद्र सरकार की कमजोरी है. यह उन्हें देखना चाहिए था.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!