पटना: Bihar Politics: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के विरोध में प्रस्ताव पेश किया. इस पर विधानसभा में हंगामा हो गया. भाजपा सदस्यों ने इस प्रस्ताव का जमकर विरोध किया. पार्टी के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि "अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है. इसे संसद द्वारा दो-तिहाई बहुमत से पारित करके संविधान में संशोधन किया गया है. कश्मीर में अब शांति है और वहां पूंजी निवेश भी हो रहा है. जो लोग इसे दोबारा लागू करने की बातें करते हैं, उन्हें हकीकत से मुंह मोड़ना बंद कर देना चाहिए. ऐसे लोग दिन में तारे देखना बंद करें. अनुच्छेद 370 अब कभी भी लागू नहीं होगा."


यह भी पढ़ें- Sharda Sinha Health Update: शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, बेटे ने की दुआओं की अपील


उन्होंने बिहार में छठ पूजा के पूर्व घाटों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के पटना साहिब के दीघा घाट, पाटीपुल घाट, दीघा 93, दीघा 83 घाट, जेपी घाट, एनआईटी घाट, कृष्णा घाट, कंगन घाट, भद्र घाट, रानी घाट सहित अन्य घाटों का भ्रमण किया. उनके साथ पटना डीडीसी एवं नगर निगम के पदाधिकारी, पटना सिटी के एसडीएम और एनडीआरएफ की सुरक्षा दस्ता के अधिकारी भी मौजूद थे.


रविशंकर प्रसाद ने व्रतियों को अर्घ्य देने में सुविधा और सुरक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश पदाधिकारियों को दिये. उन्होंने कहा कि घाटों के ढलान, सीढ़ियों, साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए. साथ ही दलदली (कीचड़) क्षेत्र को विशेष रूप से चिह्नित किया जाए. बालू के बोरे इत्यादि का प्रयोग करते हुए घाट को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया.


इनपुट- आईएएनएस के साथ


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!