Baghmara Assembly Seat Profile: झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबाद की बाघमारा विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. इस बार इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाले मुकाबले को जेबीकेएसएस ने त्रिकोणीय बना दिया है. बीजेपी ने इस सीट से धनबाद सांसद ढुलू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को मैदान में उतारा है. ढुलू महतो यहां से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ताल ठोंक रहे हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले जेबीकेएसएस के जयराम महतो की पार्टी का उम्मीदवार भी मैदान में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीट पर कुर्मी जाति के सबसे ज्यादा वोटर हैं. इसके बाद मुस्लिम और फिर रवानी, चौहान, भुइयां जातियों के वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. 2019 में यहां से बीजेपी के ढुल्लू महतो ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने नजदीकी अंतर से जलेश्वर महतो को पराजित किया था. चुनाव में ढुल्लू महतो को 78,291 और जलेश्वर को 77,467 वोट मिले थे. इससे पहले 2014 के चुनाव में भी यहां से ढुल्लू महतो ने ही जीत हासिल की थी. उस चुनाव में जेडीयू के टिकट पर जलेश्वर महतो ने ही उनका मुकाबला किया था मगर बड़े अंतर से हारे थे.


ये भी पढ़ें- बहरागोड़ा की जनता रिपीट नहीं करती विधायक, क्या JMM के समीर मोहंती बनाएंगे रिकॉर्ड?


इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस सीट पर एनडीए को 81,597 वोट मिले थे, जबकि इंडिया ब्लॉक के खाते में 51,140 मत आए थे. जेबीकेएसएस ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए 46,272 वोट हासिल किए थे. इस सीट पर अबतक के चुनावी इतिहास की बात करें तो 13 चुनाव में 6 बार कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि तीन बार बीजेपी, एक-एक बार जेकेडी, एसएसपी, समता पार्टी और जेडीयू को भी जीत हासिल हुई है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!