Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल यानी 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटिंग से पहले लोहरदगा जिले में जमीयत उलेमा ने एक विवादास्पद आदेश जारी किया है, जिसमें NRC और UCC का हवाला देते हुए मुस्लिमों को एक होकर इंडी गठबंधन को वोट देने और दिलाने का फरमान जारी किया है. इस फरमान को जमीयत उलेमा मुस्लिम संगठन के महासचिव मौलाना अब्दुल हामिद की ओर से जारी किया गया है. इस पत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि देश में मुस्लिमों के हालात ठीक नहीं हैं. एनआरसी, यूसीसी, वक्फ बोर्ड कानून और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बहाने मुस्लिमों को डराया-धमकाया जा रहा है, जिसे देखते हुए एक होकर इंडिया गठबंधन को वोट दें और दिलाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पत्र ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इसे फतवा बताते हुए कहा कि क्या यह देश मुसलमानों के कानून से चलेगा? यह फतवा भारत की एकता और अखण्डता पर प्रहार है. निशिकांत दुबे के पोस्ट पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और निशिकांत दुबे जैसे लोग लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. वोटो के ध्रुवीकरण की मंशा से लोकतंत्र के दिए गए अधिकार पर हमला किया जा रहा है. वहीं जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अगर बीजेपी हिंदू-मुसलमान ना करें तो यह मुखिया का भी चुनाव जीत नहीं पाएंगे.


ये भी पढ़ें- 'बांग्लादेशी घुसपैठियों से हुए बच्चों को नहीं मिलेगा अधिकार', झारखंड में बोले नड्डा


मनोज पांडेय ने कहा कि इस तरह के विषय को उठाकर धार्मिक ध्रुवीकरण कर अपने पक्ष में माहौल करना चाहते हैं लेकिन झारखंड की जनता जान गई है जिस फतवा की यह बात कर रहे हैं उसकी भी जानकारी हम लोगों को है और भारतीय जनता पार्टी के तरफ से क्रीटेड यह फतवा है. दूसरी ओर बीजेपी भी हेमंत सोरेन सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है. बीजेपी नेताओं द्वारा चुनावी मंचों से 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा खूब दिया जा रहा है. वहीं इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी वाले समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में जनता अब इनको 'बंटोगे तो कटोगे' के बदले चुनाव में वोट के जरिए जरूर कूटेगी. अब किसका नारा कामयाब होगा, ये 23 जून को पता चल जाएगा.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!