Belaganj By Election Result 2024: एनडीए की सहयोगी जदयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी ने बिहार उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. ​​उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को शनिवार को 21,391 मतों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 मतों से हराकर राजद का तीन दशक पुराना गढ़ ढहा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के चुनाव आयोगकी वेबसाइट के अनुसार, मनोरमा देवी को 73,334 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विश्वनाथ कुमार सिंह अंतिम दौर की मतगणना के बाद 51,943 वोट हासिल करने में सफल रहे. इस साल की शुरुआत में इन सीटों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद ये सभी चार विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं.


यह भी पढ़ें:'हमारे चुनाव को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश की गई', राजद नेता के बयान से सनसनी


बता दें कि बिहार में उपचुनाव वाली चार विधानसभा सीट के नतीजे 23 नवंबर, 2024 दिन शनिवार को घोषित कर दिया गया है. चारों सीट पर NDA के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी, बेलागंज से JDU की मनोरमा देवी, तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत जीते. रामगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की. 


यह भी पढ़ें:Bihar By-Election Result: 4 सीट पर जीते NDA प्रत्याशी, BJP 2, JDU और हम को एक-एक सीट


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!