Bihar News: बिहार में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, इस तेजतर्रार अधिकारी की हुई वापसी, देखें लिस्ट
Bihar News: आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार ADG पुलिस मुख्यालय के पद से पदमुक्त किए गए हैं. वहीं विवेकानंद को DIG STF की जिम्मेदारी दी गई है.
Bihar News: बिहार के प्रशासनिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है. नीतीश कुमार सरकार ने प्रदेश के 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी है. खास बात ये है कि बिहार के तेजतर्रार अधिकारी कुंदन कृष्णन की एकबार फिर से बिहार वापसी हुई है. कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के पद पर नियुक्ति मिली है. वहीं पंकज दरार को अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखें लिस्ट
कुंदन कृष्णन अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय
पंकज दरार अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था
संजय सिंह अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण
शालीन पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधी दस्ता
विवेक कुमार उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर
विवेकानंद पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष कार्य बल
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की सरकार ने 33 एजेंडों को दी मंजूरी, जमीन सर्वे की समय सीमा और बढ़ी
इससे पहले बिहार की महिला IAS अधिकारी प्रतीक्षा सिंह ने अपना कैडर चेंज कराते हुए बिहार को छोड़कर सीएम योगी के राज्य यानी उत्तर प्रदेश चली गई थीं. दरअसल, आईएएस प्रतीक्षा सिंह के पति दिनेश चतुर्वेदी यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वे बिहार में अपनी सेवाएं दे रही थीं और उनके पति यूपी में काम कर रहे थे. पति के यूपी कैडर होने की वजह से ही प्रतीक्षा सिंह भी यूपी गई हैं. यह फैसला इंटर स्टेट कैडर चेंज पति की वजह से किया गया है. भारत सरकार की ओर से 21 नवंबर 2024 को अधिसूचना जारी की गई थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!