Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब महज 10 महीने बाकी रह गए हैं, लिहाजा NDA ने अपनी घेराबंदी शुरू कर दी है. 'मिशन 2025' को फतह करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज यानी सोमवार (23 दिसंबर) से अपनी 'प्रगति यात्रा' पर निकलने वाले हैं. वहीं बिहार बीजेपी आगामी चुनाव के लिए दिल्ली में रणनीति बनाने में जुटी है. बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक का आज यानी 23 दिसंबर को समापन होगा. इस बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बैठक में बिहार चुनाव 2025 में पार्टी को कैसे जीत मिले? इसपर रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संगठन में सुधार पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा NDA के घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस की भूमिका पर भी चर्चा की जा सकती है. पशुपति पारस को विधानसभा चुनावों में एनडीए के साथ रखा जा सकता है या नहीं, इसपर भी फैसला लिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- 'प्रगति यात्रा' पर आज से निकलेंगे CM नीतीश, मुख्यमंत्री पर लालू यादव ने साधा निशाना


नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी BJP


बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ कहा है कि 2025 का चुनाव में नीतीश कुमार ही अगुवाई करेंगे. बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने NDA की ओर से चेहरा को लेकर यह कहा था कि हम साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे. इससे सियासी गलियारों में अटकलबाजी शुरू हो गई थी. सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई थी कि जैसा महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ हुआ था, वैसा ही नीतीश कुमार के साथ होगा. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 के चुनावों में एनडीए की अगुवाई करेंगे. इसको लेकर कोई दो राय नहीं है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!