Bihar Floor Test: ऑपरेशन लोटस की कोशिश में थी भाजपा, राजद ने तो ऑपरेशन लालटेन कर दिया
Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायक लापता हैं. तीन विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. ये तीन विधायक हैं रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्रीलाल. हालांकि भाजपा नेता अब भी तीनों के विधानसभा पहुंचने के दावे कर रहे हैं.
Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार में ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने की कोशिश कर रहे थे. भाजपा विधायक राजद नेता तेजस्वी यादव को बबुआ समझ रहे थे लेकिन राजद ने ऑपरेशन लालटेन को सफल करके दिखा दिया है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायक लापता हैं. तीन विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. ये तीन विधायक हैं रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्रीलाल. हालांकि भाजपा नेता अब भी तीनों के विधानसभा पहुंचने के दावे कर रहे हैं पर रश्मि वर्मा से भाजपा नेताओं का अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है.
उधर राष्ट्रीय जनता दल से नीलम देवी, चेतन आनंद भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. विधायक चेतन आनंद को पुलिस ने कल (रविवार) की आधी रात को तेजस्वी आवास से बाहर निकाला था. दरअसल, चेतन आनंद के भाई ने अपने भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आधी रात को तेजस्वी आवास पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और चेतन आनंद को वहां से लेकर गई थी. तेजस्वी आवास से बाहर आने के बाद चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. वहीं राजद विधायक हरिशंकर यादव से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें- स्पीकर की कुर्सी पर तो बैठ गए अवध बिहारी, क्या मतदान भी कराएंगे, तब तो हो गया खेला!
जेडीयू के विधायक भी लापता बताए जा रहे हैं. जेडीयू विधायक बीमा भारती, डा. संजीव और दिलीप राय भी विधानसभा की कार्यवाही में अभी तक शामिल नहीं हुए हैं. कल तक जेडीयू के 5 विधायक लापता बताए जा रहे हैं, जबकि आज कई विधायक लौट आए हैं. जेडीयू विधायक संजीव कुमार अभी तक झारखंड में थे वह रात को ही वापस लौटे हैं. उन्हें पुलिस की निगरानी में पटना लाया गया. जेडीयू विधायक रिंकू सिंह और सुदर्शन भी लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी की खबर सही नहीं है. तेजस्वी का सारा खेल धरा का धरा रह जाएगा. हम लोग कोई गाय-भैंस तो हैं नहीं जिसे जबरन पकड़कर लाया जाएगा या रखा जाएगा.