Bihar Politics: 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, RJD ने कसा तंज
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार की `महिला संवाद यात्रा` पर तंज कसते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार जा रही है.
Bihar Politics: बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी सहित एनडीए में शामिल दलों ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 'मिशन 2025' के लिए मुख्यमंत्री ने भी कमर कस ली है और वो आगामी 15 दिसंबर से 'महिला संवाद यात्रा' निकालने वाले हैं. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई. सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर राजद ने तंज कसा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि झारखंड का चुनाव परिणाम बता रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार जा रही है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि अब नीतीश कुमार यात्रा पर क्या ही निकलेंगे. अब तो चुनावी वर्ष है. उन्होंने पिछले 20 वर्षों में जो यात्रा की, जिसमें उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाया. उन्हें उसका हिसाब देना चाहिए. अब यह इस सरकार की अंतिम यात्रा है. झारखंड का चुनाव परिणाम बता रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार जा रही है. बता दें कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाली नीतीश कुमार की इस यात्रा को 'महिला संवाद यात्रा' नाम दिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने पक्ष में करना है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार देगी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को विज्ञापन, नियमावली को मिली स्वीकृती
बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में महिला वोटरों की अहम भूमिका होती है. हाल के महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में महिलाओं ने भाजपा गठबंधन और हेमंत सोरेन की पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसी कारण नीतीश कुमार भी महिलाओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाएं हमेशा से नीतीश कुमार के समर्थन में रही हैं, और इसके पीछे कई योजनाओं का योगदान है, जैसे स्कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ्त साइकिल देने की योजना या स्नातक करने वाली बालिकाओं को 50 हजार रुपये की मदद देने की योजना.
ये भी पढ़ें- सम्राट चौधरी ने कहा- बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने खजाना खोला
इन योजनाओं का नीतीश कुमार को काफी लाभ हुआ है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के प्रभाव ने नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाया था. पार्टी ने राज्य में 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ 43 पर जीत हासिल हुई थी. ऐसे में नीतीश की इस यात्रा में महिलाओं से संवाद बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!