Bihar Flood: दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों से मिले संजय झा, कम्युनिटी किचन के बारे में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया
Bihar Flood: जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए यथोचित कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन और राहत कार्यों पर उनका फीडबैक लिया.
Bihar Flood: बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस जिले में कोसी का तांडव दिख रहा है. किरतपुर के भुभौल गांव के पास बांध टूट गया है. इससे किरतपुर और भगवानपुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. गांव टापू बन गए हैं. बाढ़ पीड़ित सड़क पर रह रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों को सरकारी मदद सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद चीजों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सरकार के मंत्रियों को भी जमीन पर उतरकर हालात का जायजा लेते रहने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने बुधवार (02 अक्टूबर) को पश्चिमी कोसी तटबंध के रास्ते दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड अंतर्गत भुभौल गांव पहुंचे. यहां कोसी नदी का बांध टूट गया था. इससे इलाके के कई गांव डूब चुके हैं.
संजय झा ने बाढ़ से प्रभावित गांवों का नाव से जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात करके कम्युनिटी किचन और राहत कार्यों पर उनका फीडबैक लिया. संजय झा ने लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए यथोचित कार्रवाई की. इसके बाद सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी जाकर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री मदन सहनी और महिषी के माननीय विधायक गुंजेश्वर साह भी उनके साथ थे. इस दौरान संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों के लिए कम्युनिटी किचेन का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है. कम्युनिटी किचेन में जाकर वहां बन रहे भोजन का निरीक्षण किया तथा खाना खा रहे लोगों से उनका फीडबैक प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: कोसी नदी ने मचाई तबाही, जिले निचले इलाकों में घुसा पानी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कम्युनिटी किचेन का संचालन होने और दोनों शाम तैयार भोजन मिलने से लोगों की मुश्किलें काफी हद तक कम हुई हैं. कुछ स्थानों पर लोगों ने बाढ़ के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की शिकायत की. इस संबंध में अधिकारीगण से बात कर वहां जल्द-से-जल्द सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए. नेपाल में पिछले सप्ताह लगातार हुई भारी बारिश के बाद नेपाल से आने वाली नदियों में प्रवाहित जलस्राव का पिछले कई दशकों का रिकार्ड टूट गया था. माननीय मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों के साथ उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति की समीक्षा की थी और SOP के अनुरूप राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!