Bihar Politics: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार का गठन हो चुका है. महाराष्ट्र के नतीजों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सशंकित जरूर हुए होंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे की जगह ले ली. इससे जेडीयू अभी से अलर्ट हो गई है. बता दें कि बीजेपी ने जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को भरोसा दिया है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव आपके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लेकिन महाराष्ट्र के नतीजों से जेडीयू को अब खतरा है कि नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाया जाएगा या नहीं? महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को देखते हुए जेडीयू ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 15 दिसंबर से यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री अपने कोर वोटर को एकजुट करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी ने जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को भरोसा दिया है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव आपके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन महाराष्ट्र का उदाहरण देखकर जेडीयू को अब इस वादे पर यकीन नहीं हो रहा है. जेडीयू प्रमुख और सीएम नीतीश कुमार अब खुद ही मैदान में उतर चुके हैं. वह अभी से सारी गोटियों को सेट करने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री ने इस बार सबसे पहले उस खिलाड़ी को साधा है, जिसकी वजह से पिछले चुनाव में पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि मोदी के हनुमान यानी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान हैं.


लोजपा-रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान ने पिछले चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ अपने कैंडिडेट उतारे थे. इसमें जेडीयू को काफी नुकसान हुआ था. हालांकि, इस चुनाव से पहले नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच काफी अच्छी ट्युनिंग दिखाई दे रही है. बता दें कि 2020 के बिहार चुनाव की बात करें तो उस वक्त जेडीयू ने सिर्फ 43 सीटें जीतीं, जो बीजेपी की 74 से 31 कम थीं. उसके बाद भी नीतीश को सीएम पद की पेशकश की गई थी.


ये भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा,कर दी बड़ी मांग


राजनीतिक जानकार कहते हैं कि आप नीतीश कुमार से प्यार कर सकते हैं या उनसे नफरत कर सकते हैं, लेकिन आप उन्हें नज़रअंदाज नहीं कर सकते. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों ही नीतीश की राजनीतिक ताकत को पहचानते हैं. महाराष्ट्र में शिंदे शक्तिहीन थे, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के पास विकल्पों की कमी नहीं है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!