BJP Organization Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय विधानसभा सदस्यों के चुनाव की निगरानी के लिए चुनाव अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है. संस्थागत चुनावों के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई राज्यों के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह बिहार बीजेपी के चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को बनाया गया है. बीजेपी के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले 50 प्रतिशत राज्यों में संगठनात्मक चुनाव कराए जाने चाहिए. इस प्रक्रिया के तहत 15 जनवरी, 2025 तक राज्य अध्यक्षों का चुनाव होने की उम्मीद है. यह घोषणा प्रमुख चुनावी चुनौतियों से पहले अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर बीजेपी के फोकस को को दिखाती करती है.