Jharkhand BJP: झारखंड में क्यों मिली शर्मनाक हार? BJP कर रही मंथन, सांसदों का भी तैयार हो रहा रिपोर्ट कार्ड!
Jharkhand BJP News: बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे. मीटिंग में बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवारों ने हार के लिए भीतरघात की बात कही.
Jharkhand BJP Review Meeting: बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार पर मंथन शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज (शनिवार, 30 नवंबर) समीक्षा बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के सभी प्रत्याशी पहुंचे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे. बैठक में चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों से वन- टू- वन फीडबैक लिया गया. जिसमें प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से हार के कारणों का जिक्र किया. ज्यादातर उम्मीदवारों ने हार के लिए अंदरूनी कलह को जिम्मेदार बताया.
देवघर से बीजेपी उम्मीदवार नारायण दास ने अंदरूनी कलह को अपनी हार का कारण बताया. उन्होंने कहा कि मुझे तो अपनो ने लूटा है. वहीं गिरिडीह से बीजेपी उम्मीदवार निर्भय शाहाबाद ने भी भीतरघात की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं जीत कर भी हार गया. हमारे साथ भीतरघात हुआ है. इसी तरह बोकारो से बीजेपी प्रत्याशी बिरांची नारायण ने कहा कि आज नहीं तो 20 साल बाद लोगों को समझना होगा 'बंटोगे तो कटोगे'. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में भी आंतरिक कलह उजागर हो गई. कुछ जिलाध्याक्षों और जिला प्रभारियों ने अपने विधानसभा प्रभारी और मंडल प्रभारी पर हार का ठीकरा फोड़ा.
ये भी पढ़ें- हंगामेदार हो सकता है झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, सरकार-विपक्ष में बयानबाजी शुरू
बता दें कि प्रदेश के आला नेता इस समीक्षा बैठक के बाद शीर्ष नेतृत्व को एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौपेंगे. जहां सभी चीजों को विस्तार से रखा जाएगा. पार्टी के सभी सांसदों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है. इस चुनाव में सांसदों से काफी विचार-विमर्श करके ही उम्मीदवार उतारे गए थे. इसके बावजूद नतीजे आये तो तीन सांसदों को छोड़कर बाकी सभी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. सबसे खराब स्थिति गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!