Bokaro Assembly Seat Profile: झारखंड की वीआईपी सीटों की बात करें तो बोकारो विधानसभा क्षेत्र इनमें से एक है. सामान्य श्रेणी की यह सीट धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंदर आती है. इस बार यहां टांके की टक्कर देखने को मिल रही है. इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस की नेत्री स्वेता सिंह को दूसरी बार मैदान में उतारा गया है. वह पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह की बहू हैं. एक जमाना था जब इस सीट पर समरेश सिंह की तूती बोलती थी. वह यहां से लंबे समय तक बोकारो के विधायक रहे. वहीं बीजेपी ने अपने सिटिंग विधायक बिरंची नारायण पर ही भरोसा जताया है. विरंची नारायण हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. 22 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए. नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 01 नवंबर थी. 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी विधायक बिरांची नारायण का कब्जा है. वह यहां से लगातार दो बार 2014 और 2019 के चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं. 2019 के चुनाव में विरंची नायारण ने कांग्रेस की उम्मीदवार श्वेता सिंह को हराया था, जबकि 2014 में उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार समरेश सिंह ने कड़ी टक्कर दी थी. 2009 में जेवीएम की टिकट पर समरेश सिंह ने जीत हासिल की थी.


ये भी पढ़ें- Jharkhand: क्या बाघमारा में BJP लगाएगी जीत की हैट्रिक या कांग्रेस बिगाड़ेगी खेल?


पिछले चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने अपने प्रचार पर 13.51 लाख रुपये खर्च किए. जबकि बिरंची नारायण ने करीब 14.92 लाख रुपये खर्च किए थे. उस चुनाव में विरंची नारायण ने 13,313 वोटों से जीत हासिल की थी. बीजेपी उम्मदीवार को 41.42% वोट शेयर के साथ 1,12,333 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह को 99,020 वोट (36.51%) मिले थे. तीसरे नंबर पर AJSU उम्मीदवार राजेंद्र महतो रहे थे. उन्हें 14517 वोट (5.35%) मिले थे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!