BPSC Student Protest: राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. इस बीच वामदलों ने आज (सोमवार, 30 दिसंबर) को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है. AISA ने भी बिहार बंद की घोषणा की है. इस दौरान रेल सेवा भी रोकी जाएगी. RYA ने भी इसका समर्थन किया है. सीपीआईएम ने कहा कि इस बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है. माले ने अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग मांगा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बीपीएससी के कथित पेपर लीक मामले में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने रविवार (29 दिसंबर) की शाम को सीएम आवास को घेरने की कोशिश की थी. इस दौरान जेपी गोलंबर पर जमा छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई. छात्रों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया. इस घटना के बाद कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ साजिश हो गई. वे गर्दनीबाग में शांति से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें गांधी मैदान बुलाकर पिटवा दिया.


ये भी पढ़ें- BPSC Protest के बीच फॉर्मेसी के छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, जानें क्या है कारण


पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए छात्रों ने कहा कि हम अपनी हक की लड़ाई के लिए 13 दिनों से गर्दनीबाग में अपना आंदोलन चला रहे थे. लेकिन प्रशांत किशोर यहां भी राजनीति खेल गए. जब हमलोगों के ऊपर लाठियां चल रही थीं, तो प्रशांत किशोर निकल गए. प्रशांत किशोर ने बोला था कि पहली लाठी हम खाएंगे लेकिन लाठी चलने से पहले ही वो यहां से निकल गए. इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रशांत किशोर को बीजेपी की B टीम बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोगों ने इस आंदोलन को गुमराह करने की कोशिश की. मैं छात्रों से अपील करना चाहता हूं कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज को बुलंद करें और किसी और के कहने पर उन्हें भटकना नहीं चाहिए.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!