बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में इंडिया ब्लॉक के सभी छात्र संगठन शुक्रवार को सड़क पर उतर आए. छात्र संगठनों ने पटना के कारगिल चौक से मार्च का आगाज किया. काफी संख्या में कार्यकर्ता और नेताओं के अलावा विपक्ष के कई विधायक और बड़े नेता भी इस मार्च में शामिल हैं. छात्र संगठनों का मार्च मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए निकला, लेकिन जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा रखी थी, जिसे तोड़कर छात्र संगठनों के नेता और कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहे तक पहुंच गए हैं. वहां काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO:  सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रुकवाने के बाद इनकम टैक्स चौराहे तक मार्च पर निकले पप्पू यादव


छात्र संगठनों के नेता और कार्यकर्ता डाक बंगले चौराहे पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें लगातार समझाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर आप बैरिकेटिंग तोड़ेंगे तो आप पर बलप्रयोग किया जा सकता है और इसके साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 


इस बीच राजधानी पटना में छात्र संगठनों की ओर से जगह जगह प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. छात्र नेता बीपीएससी चेयरमैन रवि मनुभाई परमार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. छात्र संगठनों की यह भी मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं सीसीई फिर से आयोजित करे और 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को कैंसिल किया जाए.


इससे पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 3 जनवरी को बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया था. कई जगहों पर इसका असर देखने को भी मिला. मधेपुरा, बेगूसराय आदि जगहों पर पुलिस ने चक्का जाम कर रहे कई लोगों को पकड़ लिया. पटना की बात करें तो खुद पप्पू यादव ने सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रुकवाने का नेतृत्व किया और वहां से वे इनकम टैक्स चौराहा तक पैदल मार्च के लिए निकल गए.


READ ALSO: पीके का आमरण अनशन, पप्पू यादव का चक्का जाम, छात्रों का प्रदर्शन, 5 प्वॉइंट में जानिए


दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधीजी की मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. हालांकि प्रशासन ने उनको वह जगह खाली करने का नोटिस दे दिया है. पटना हाई कोर्ट के पूर्व के आदेशानुसार गांधी मैदान में आमरण अनशन नहीं किया जा सकता. इसके लिए गर्दनीबाग की जगह तय की गई है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!