चिराग पासवान को लग सकता है ऐसा झटका, जिसकी नहीं थी उम्मीद! राजू तिवारी छोड़ सकते हैं पार्टी
Bihar Politics: चिराग पासवान की लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी से नाराज हैं ऐसी खबरें सूत्रों से सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं. हालांकि, राजू तिवारी ने इन खबरों का खंडन किया है.
Chirag Paswan and Raju Tiwari: बिहार की राजनीति में सर्दी मौसम हो या गर्मी का हो या हो बरसात का, सियासी ताप हमेशा टॉप पर होता है. अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बड़ा झटका लग सकता है. झटका भी कोई ऐसा वैसा नहीं, इस झटके की चिराग पासवान को छोड़िए, राजू तिवारी तक को मालूम नहीं था कि वह ऐसा झटका दे सकते हैं! जी हां, राजनीति इसी को कहते है. आपके मन में विचार का आ रहा होगा कि आखिर अब कौन सा बिहार में सियासी तूफान आने वाला? वह भी चिराग पासवान को लेकर तो आइए सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
दरअसल, सूत्रों के हवालों से खबरें चल रही हैं कि चिराग पासवान की लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. अंदेशा यहां तक जताया जा रहा है कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं. सियासी हलकों में चर्चा हो रही है कि चिराग पासवान अपने जीजा अरुण भारती को प्रदेश अध्यक्ष बना सकते हैं. हालांकि, राजू तिवारी किस वजह से चिराग पासवान और पार्टी से नाराज चल रहे हैं इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
वहीं, मीडिया में राजू तिवारी के चिराग पासवान से नाराज चलने और पार्टी छोड़ने की खबरों का खंडन किया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इन सारी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ये खबरें बिलकुल झूठी हैं. कुछ लोग जानबूझकर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. राजू तिवारी ने आगे कहा कि वह इन अफवाहों को फैलाने वालों को कानूनी नोटिस भेजेंगे.
यह भी पढ़ें:'लटक जईबा राजा', खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी के बीच पक रही खिचड़ी?
बता दें कि अभी हाल ही में खबरें सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 3 सांसद पार्टी छोड़ने वाले हैं. साथ ही राजू तिवारी प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पार्टी जॉइन करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:काजल के पैरों में गिरकर फूट-फूटकर रोने लगे खेसारी! वीडियो ने ला दिया भूचाल?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!