Chirag Paswan Latest News: लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में चिराग ने अपनी ही सरकार का विरोध कर दिया है. उन्होंने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी आलोचना की और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल का मैं कभी समर्थक नहीं रहा, पुलिस को संयम बरतना चाहिए. मैंने मुख्यमंत्री जी से इस बात को भी कहा है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों पर कानून कार्रवाई की जानी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिराग पासवान इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश में हैं, लेकिन इस मुद्दे पर उनकी बराबर नजर है. बीपीएससी मामले में चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील की है. उन्होंने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा कि बिहार के युवाओं और BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली से खाली हाथ लौटे CM नीतीश, PM मोदी-नड्डा से नहीं हुई मुलाकात, RJD ने लिए मजे


बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब चिराग की भाषा और विपक्ष की भाषा एक जैसी देखने को मिली हो. इससे पहले जातीय जनगणना, लेटरल एंट्री और वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर भी वे विपक्ष के साथ खड़े दिखाई दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद को 'पीएम मोदी का हनुमान' कहने वाले चिराग ने इन तमाम मुद्दों पर एनडीए सरकार के खिलाफ बयानबाजी की थी. लेटरल एंट्री के मामले में भी चिराग विपक्ष के साथ खड़े नजर आए. इतना ही नहीं इस मुद्दे पर विपक्ष के भारत बंद का भी चिराग पासवान ने समर्थन किया था.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!