Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का महा रविवार आज है. आज बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी प्रचार के लिए उतरने वाले हैं. वे झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ताबड़तोड़ कई जनसभाएं करने वाले हैं. सीएम हेमंत सोरेन आज गुमला जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों, गुमला और बिशुनपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी भूषण तिर्की के समर्थन में मतदाताओं को संबोधित करेंगे और पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. CM सोरेन की पहली सभा चैनपुर प्रखंड के बरवे मैदान में आयोजित होगी, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के पहुंचने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद वे घाघरा स्थित बदरी स्कूल जतरा मैदान में दूसरी सभा करेंगे. यह कार्यक्रम क्षेत्र के प्रमुख जनजातीय नेता कार्तिक उरांव की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जो क्षेत्र की जनजातीय संस्कृति को सम्मान देने का प्रतीक भी है. JMM ने इन चुनावी सभाओं में बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई है, वहीं मुख्यमंत्री सोरेन अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास कार्यों, योजनाओं और JMM सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा करेंगे.


ये भी पढ़ें- गौरव गोगोई का कटाक्ष, हिमांता बिस्वा शर्मा को कहा झारखंड का राजनीतिक पर्यटक


दूसरी ओर अमित शाह रविवार सुबह 9 बजे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वो बरकट्ठा, सिमरिया और घाटशिला में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे. बीजेपी के घोषणापत्र में संताल परगना में हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ से आदिवासी समाज की जनसंख्या कम होने के मामले को भी महत्व दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने समेत कई घोषणाएं करने वाली है. पार्टी महिलाओं के नाम 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में करने की योजना को भी झारखंड में फिर लागू करने की योजना बना रही है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!