Hemant Soren On BJP: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए आज (मंगलवार, 5 नवंबर) सीएम योगी मैदान में उतरे. यहां सीएम योगी ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दोहराते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम योगी ने जनता से कहा कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं. इस पर अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलटवार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे देश से बीजेपी के नेता झारखंड पहुंच गए हैं. आप लोग धनुष तीर तैयार करो और जितने भी गिद्ध उड़ रहे हैं, उन्हें जमीन पर गिरा दो. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के सीएम आकर प्रचार कर रहे हैं. सीएम योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि जो हमारे देश को जो बांटेगा, वो हमेशा के लिए साफ हो जाएगा. सीएम सोरेन ने आगे कहा कि यूपी में धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करके कार्यवाई होती है. असम में भी वहां की सरकार एक धर्म के लोगों पर कार्यवाई करती है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जाकर बिल्किश बानो को देख लिजिए.


ये भी पढ़ें- UP मदरसा एक्ट पर SC ने पलट दिया HC का फैसला, इससे चढ़ गया बिहार का सियासी पारा


मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को सुनिए कैसा जहर उगलते हैं कि सांप में इतना जहर न हो, जितना बीजेपी के नेताओं के मुंह में आ गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां जो कोयला खदान चल रहा है, क्या झारखंडी चला रहा है. ये सारा व्यापारी लोग चला रहा है. हमें विस्थापित करके अपनी जमीन से समाज से उखाड़कर फेंकने का काम किया जा रहा है. मोदी सरकार पर निशान साधते हुए उन्होंने (हेमंत सोरेन) कहा कि अभी कोयला का बकाया हमने ठोंक दिया, लेकिन उनके पास जवाब नहीं है. हम लोगों को अपने अधिकार के लिए राजनीतिक लडाई लड़ना पडेगा. ऐसे नहीं मिलेगा, छीनना पड़ेगा.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!