Bihar By-Polls 2024: बिहार उपचुनाव में नीतीश ने खेल दिया `फाइनल` दांव, आरक्षण पर विपक्ष को इस तरह से उलझाया!
Nitish Kumar News: बेलागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में उन्होंने 2005 से पहले के बिहार की स्थिति का जिक्र किया.
Bihar Assembly By-Election 2024: बिहार विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ़, इमामगंज एवं बेलागंज में उपचुनाव प्रचार का शोर आज यानी सोमवार (11 नवंबर) की शाम थम जाएगा. इससे पहले सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में रविवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला और विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान सीएम ने आरक्षण और सड़कों का ऐसा जाल बिछाया कि जिससे बाहर निकलना विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा. दरअसल, नीतीश कुमार ने रविवार को गया जिले के बेलागंज मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
बेलागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 में पहली बार उनकी सरकार बनी थी. उस समय शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था, जो लोग शासन में थे, उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ वोट लेने का काम किया. उन्होंने कहा कि जब हम लोगों को मौका मिला तो बिहार के सर्वांगीण विकास का काम किया. हमने सड़कों का जाल बिछाया. सड़कों के नेटवर्क का विस्तार किया, ताकि यातायात की समुचित व्यवस्था हो सके और किसी को लंबी दूरी का सफर करने में कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- बिहार में टल जाएगा विधानसभा चुनाव? सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, जानें कारण
आरक्षण पर विपक्ष को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया. पहले जो लोग सरकार में थे, वे हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम करते थे, लेकिन हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी की. सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया. इस दौरान सीएम ने जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को वोट देने की अपील की. इसके बाद सीएम इमामगंज विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी के लिए वोट मांगने जमुना मैदान पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में 2005 से पहले के बिहार की स्थिति का जिक्र किया और बताया कि कैसे उनकी सरकार ने राज्य का कायाकल्प किया है. उन्होंने अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी 'सात निश्चय योजना' का भी जिक्र किया और कहा कि इसके तहत और नौकरियां दी जाएंगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!