Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से एक साल पहले राज्य में यात्रा पर निकले हैं. नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को पश्चिमी चंपारण जिले से अपनी 'प्रगति यात्रा' शुरू की. दिन भर उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया, बेतिया में युवाओं से बातचीत की और 'सात निश्चय' नामक अपनी 'सात प्रतिबद्धताओं' समेत कई योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की. अब इसका असर भी देखने को मिलने लगा है. बिहार में 20 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने की कीमत बढ़ गई है. वहीं, गंडक किनारे 4 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खुलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर, दिन सोमवार को राज्य के किसानों के लिए गन्ना मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की. जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने हाल में गन्ना मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. अब, सरकार चालू सीजन में गन्ना मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की और बढ़ोतरी की घोषणा करती है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों को अब पिछले साल की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी मिलेगी.


गंडक किनारे 4 प्रखंडों में खुलेंगे डिग्री कॉलेज
सीएम नीतीश कुमार ने अपनी इस यात्रा के दौरान युवाओं को बड़ी सौगात दी. उन्होंने कहा कि गंडक के किनारे के 4 प्रखंडों पिपरासी, मधुबनी, ठकराहा और भितहां प्रखंडों के युवाओं-लड़कियों को उच्च शिक्षा देने के लिए एक डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :'जब उन्हें वोट लेना था, तब...', भागलपुर एयरपोर्ट बयान देकर फंस गए सम्राट चौधरी?


सीएम ने कहा कि पहले से यह मांग रही है कि उत्तर प्रदेश से सटे गंडक नदी के उस पार वाले 4 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में कोई भी सरकारी कॉलेज नहीं है, इसलिए मैंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि इन 4 प्रखंडों के लिए अलग से एक डिग्री कॉलेज खोला जायेगा.


यह भी पढ़ें :वो दुर्गा बनने वाली हैं! अब छेड़ा तो टूट जाएगा हाथ पैर, जूडो-कराटे सीख रही छात्राएं


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!