Bihar Politics: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस महीने से ही मैदान में उतरने वाले हैं. तेजस्वी यादव कल यानी बुधवार (4 दिसंबर) से यात्रा पर निकलने वाले हैं, जिसका नाम है 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम'. वहीं मुख्यमंत्री की 'महिला संवाद यात्रा' 15 दिसंबर से शुरू हो गई. इसके जरिए दोनों नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करके जनता तक अपना संदेश पहुंचाने का प्रयास करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी की यात्रा का यह तीसरा फेज है. राजद से मिली जानकारी के अनुसार, 4 दिसम्बर को मुंगेर, 5 दिसम्बर को खगड़िया, 6 दिसम्बर को बेगूसराय एवं 7 दिसम्बर को लखीसराय और शेखपुरा जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से लखीसराय में हीं संवाद करेंगे. यात्रा के अगले चरण में 15 दिसम्बर को सुपौल, 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.


ये भी पढ़ें- CM नीतीश की यात्रा से पहले 'महिला हेल्प डेक्स' की पड़ताल, चौंका देगी रिपोर्ट


वहीं मुख्यमत्री नीतीश कुमार की नजर एक बार फिर से महिला वोटरों पर है. वह अपनी यात्रा के दौरान महिलाओं से उनकी कठिनाइयों के बारे में पूछेंगे और फिर उनके हिसाब से ही योजनाएं बनाएंगे. इतना ही नहीं इस दौरान सीएम नीतीश कुमार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिस जिले में जाएंगे, उस जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके वहां सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानेंगे. इस दौरान सीएम कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और ऐतिहासिक स्थल भ्रमण भी कर सकते हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!