पटना: बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जड़ हैं और जब जड़ है, तभी पूरा पेड़ हरा-भरा है. मैं जड़ को कभी नहीं भूलूंगा. संगठन को मजबूत करते हुए अगले साल होने वाले चुनाव में जीत एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि लोगों को आश्वस्त किया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग और मार्गदर्शक मंडल के मार्गदर्शन से दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से अगला चुनाव जीतेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज मैंने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इतना बड़ा दायित्व देने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझे यह पद नहीं, जिम्मेदारी मिली है और मैं भरोसा देता हूं कि मैं रात-दिन मेहनत कर इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि बिहार के वरिष्ठ नेताओं की टीम का सहयोग मिलता रहेगा और राष्ट्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा.


उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा कि कोई भी उपेक्षित नहीं रहेगा, सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया जाएगा. आपके सुझाव को सुनने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा. आगे चुनौतियां भी हैं लेकिन इन्हीं चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम भाजपा का है. इससे पहले पटना पहुंचने पर बिहार भाजपा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए- Bihar News: अग्निशमन विभाग के ट्रायल पास हुआ XENA 5.0 रोबोट, अब से आग बुझाने में करेगा मदद