चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडे के घर ED का छापा, जानिए कार्रवाई की वजह
Hulas Pandey: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सबसे करीब नेता में शुमार हुलास पांडे के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. हुलास पांडे के पटना गोला रोड स्थित आवास पर भी ईडी (Ed) की छापेमारी चल रही है. हालांकि ईडी की तरफ से यह कार्रवाई किन कारणों की हो रही है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
Hulas Pandey ED Raid News: पूर्व विधायक और लोजपा नेता हुलास पांडेय के ठिकाने पर ईडी एक साथ छापेमार कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार, ईडी बिहार की राजधानी पटना के गोला रोड और बेंगलुरु समेत और दिल्ली के ठिकाने पर छापेमारी किया है. ईडी ने 27 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार की सुबह हुलास पांडे के आवास पर छापेमारी शुरू की.
ईडी की टीम अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करने पहुंची
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बेहद करीबी हुलास पांडे माने जाते हैं. एलजेपीआर नेता हुलास पांडेय बिहार के चर्चित पूर्व विधायक हैं. जानकारी के अनुसार, हुलास पांडेय से जुड़ी ईडी को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी. इसके बाद शुक्रवार को ईडी की टीम अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करने पहुंची.
यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा रद्द, अब नहीं जाएंगे मुजफ्फरपुर और वैशाली
सुनील पांडे के छोटे भाई हैं हुलास पांडेय
ध्यान दें कि पूर्व जदयू विधायक सुनील पांडे के छोटे भाई हुलास पांडेय हैं. इन पर कई केस दर्ज हैं. वहीं, सुनील पांडे का बेटा विशाल प्रशांत तरारी के विधायक हैं. अभी हाल ही में हुए बिहार विधानसभा के उपचुनाव में विशाल प्रशांत ने बीजेपी के टिकट पर तरारी से चुनाव जीता है.
यह भी पढ़ें:चिराग पासवान होंगे सीएम का चेहरा? नीतीश की बढ़ेंगी टेंशन! LJPR ने कर दी ये मांग
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!