Assembly Election Results 2023: 3 नवंबर को विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा को केवल 2 नए राज्य ही नहीं मिले. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव जीतने के बाद भाजपा अपने सहयोगियों के साथ आधी से अधिक आबादी पर राज करने वाली पार्टी बन गई है. वहीं देश की 41 फीसदी आबादी पर भाजपा का राज कायम हो गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी अब केवल 8.51 फीसदी जनसंख्या पर शासन कर रही है और सहयोगियों के साथ वह 19.84 फीसदी आबादी पर राज कर रही है. अभी जिस जनसंख्या की हम बात कर रहे हैं, वह 2011 की जनगणना पर आधारित है, क्योंकि नई जनगणना अभी हुई ही नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आइए, सबसे पहले जानते हैं कि भाजपा कहां कहां शासन कर रही है. देश के 12 राज्यों में भाजपा की अपनी सरकार होगी. ये 12 राज्य हैं- गुजरात, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश और राजस्थान. 2011 में इन राज्यों की जितनी आबादी थी, उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा कितनी आबादी पर राज करेगी. 


2011 में इन राज्यों की आबादी


  • यूपी: 16.51 फीसदी

  • मध्य प्रदेश: 6 फीसदी

  • राजस्थान: 5.66 फीसदी 

  • गुजरात: 4.99 फीसदी 

  • असम: 2.58 फीसदी 

  • छत्तीसगढ़: 2.11 फीसदी

  • हरियाणा: 2.00 फीसदी

  • उत्तराखंड: 0.83 फीसदी

  • त्रिपुरा: 0.3 फीसदी 

  • मणिपुर: 0.21 फीसदी

  • गोवा: 0.12 फीसदी 

  • अरुणाचल प्रदेश: 0.11 फीसदी


इन राज्यों में सहयोगियों के साथ शासन में बीजेपी 


  • महाराष्ट्र: 9.28 फीसदी 

  • मेघालय: 0.25 फीसदी 

  • नगालैंड: 0.16 फीसदी 

  • सिक्किम: 0.05 फीसदी 


इन राज्यों की आबादी का टोटल 9.74 फीसदी हो रहा है, जिन पर भाजपा अपने सहयोगियों के साथ शासन कर रही है. इस तरह अगर भाजपा के खुद के शासन और सहयोगियों के साथ शासन किए जानी वाली आबादी को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 51.25 फीसदी हो रहा है, जो आधे से अधिक है.


आइए, अब यह भी जान लेते हैं कि कांग्रेस किन राज्यों की 8.51 फीसदी आबादी पर खुद से शासन कर रही है और कहां की 19.84 फीसदी आबादी पर अपने सहयोगियों के साथ वह सरकार में है. कांग्रेस की अब केवल तीन राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में अपने दम पर सरकारें होंगी तो बिहार, झारखंड, तमिलनाडु में वह गठबंधन के सहारे सत्ता में है. इन राज्यों की आबादी के बारे में भी जान लेते हैं. 


  • कर्नाटक: 5.05 प्रतिशत

  • तेलंगाना: 2.89 प्रतिशत 

  • हिमाचल प्रदेश: 0.57 फीसदी 

  • बिहार: 8.6 फीसदी 

  • झारखंड: 2.73 फीसदी 


बाकी दल देश की कितनी आबादी पर करते हैं शासन 
देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां न भाजपा और न ही कांग्रेस का शासन है. कुछ केंद्र शासित प्रदेश भी हैं. इन सबकी आबादी 28.91 फीसदी है. इनमें से आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब पर शासन करती है, जहां की आबादी क्रमश: 1.39 फीसदी और 2.29 फीसदी है. इस तरह आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब मिलाकर 3.68 फीसदी आबादी पर शासन करती है. माकपा केरल की 2.76 फीसदी आबादी पर तो एक अन्य राष्ट्रीय पार्टी एनपीपी मेघालय की 0.25 फीसदी आबादी पर शासन करती है.