बिहार के 45000 युवाओं को रोजगार देने आ रही हैं वित्त मंत्री! 1500 करोड़ का देंगी तोहफा
Finance Minister Darbhanga Visit: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिथिलांचल के मुख्य शहर दरभंगा में 29 नवंबर को आ रही हैं. दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने वित्त मंत्री के दौरे को लेकर बयान दिया.
Finance Minister Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर, 2024 दिन शुक्रवार को दरभंगा आ रही हैं. वित्त मंत्री का कार्यक्रम दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में होगा. इस दौरान में वित्त मंत्री करीब 45 हजार युवाओं को रोजगार के लिए लोन देंगी. वह इस कार्यक्रम के दौरान 1300 करोड़ रुपये का लोन वितरण करेंगी. दरभंगा जिला प्रशासन वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण के आगमने की तैयारी में जुट गया है.
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने वित्त मंत्री के दौरे को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा के लोगों को एक बड़ा तोहफा देने के लिए दरभंगा आ रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्री रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम के तहत लोन बाटेंगी. वित्त मंत्री के इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है.
वहीं, बिहार सरकार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने भी वित्त मंत्री के दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मिथिला के लोगों के विकास को लेकर काफी चिंतित है. मंत्री हरि सहनी ने आगे कहा कि इसका परिणाम आप देख रहे हैं कि अभी 10 दिन पहले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां आकर एम्स का शिलान्यास किया. इसके बाद अब देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद दरभंगा आ रही हैं.
यह भी पढ़ें:'अपराधी के खिलाफ सहानुभूति नहीं, कार्रवाई करें पुलिस',गैंगरेप पर विजय सिन्हा का बयान
बता दें कि दरभंगा में करीब 45000 हजार युवाओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई तरह के कृषि व्यापार लोन, मुद्रा लोन, वाहन रोजगार से जुड़े लोन समेत कई प्रकार के लोन देकर यहां के युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करेंगी.
यह भी पढ़ें:नीतीश के MLA राजकुमार सिंह ने गाया गाना, झूमकर नाचे JDU नेता संजय सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!