Giriraj Singh Statement On Chhath: लोक आस्था के महापर्व छठ की आज यानी मंगलवार (5 नवंबर) नहाय-खाय के साथ ही शुरुआत हो गई है. पूरे देश में छठ उत्सव की धूम है. बिहार-झारखंड और पूर्वांचल में यह त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस महापर्व के दौरान बड़े पैमाने पर फल की खरीदारी होती है. इसको लेकर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने छठव्रतियों से अपील करते हुए कहा कि खरीददारी वहीं से करें जो छठ के सामान की पवित्रता का ख्याल रखता हो. बीजेपी नेता ने कहा कि छठ त्यौहार पवित्रता का त्यौहार है और लोगों को पवित्रता की चिंता करनी चाहिए. छठ पर्व के दौरान अगर आप फल-फूल या अन्य सामान खरीदने जा रहे हैं तो वैसे दुकानदार से खरीदें जो छठ की महत्ता को समझें और पवित्रता का ख्याल रखें. अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि गिरिराज सिंह उम्र के साथ सठिया गए हैं. वे हमेशा अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. जनहित की बात उन्होंने आजतक नहीं की. यहां तक कि अपने विभाग की बात और काम की बात भी वे नहीं करते हैं. सिर्फ अनाप शनाप बोलकर जनहित के मुद्दे से ध्यान हटाने का काम करते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि गिरिराज सिंह के ये नए नफरती बोल नहीं है. वे लगातार जहर उगलते रहे हैं. इनकी पार्टी साफ-साफ कहती है कि इनके बयानों के साथ नहीं है, फिर ये लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं इस पर जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि इस तरह के बयान हमलोग के सामने आते रहते हैं, पर इसका कोई मतलब नहीं होता. देश की मिट्टी में आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द की जड़े इतनी मजबूत है, उसे छेड़ना तो दूर की बात है, कोई छू तक सकता है.


ये भी पढ़ें- महापर्व के दूसरे दिन खरना, जानें व्रत की पवित्रता और परंपराएं


गिरिराज सिंह के बयान को लेकर पटना में वीरचंद पटेल पथ पर छठ पर्व की सामग्री बेच रहे मुस्लिम दुकानदारों ने कहा कि करीब 20 साल से हम लोग दुकान लगाते हैं और छठ पूजा का सामान बेचते हैं. उन्होंने कहा कि बाजार में सब सामान तो मुसलमान ही बेच रहा है. कपड़ा के दुकान से लेकर मैकेनिक के दुकान तक मुस्लिम काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग भी छठ पर्व को मानते हैं, सब लोग भी खरीदारी करने आ रहे हैं. गिरिराज सिंह के बयान पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. एक व्यक्ति ने कहा कि गिरिराज सिंह का कहना सही है. हिंदू धर्म में छठ पर्व में शुद्धता का काफी ध्यान रखा जाता है. हिंदू भाई के दुकान से सामान खरीदना अच्छा लगता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खरीदारी करते वक्त हिंदू-मुस्लिम की पहचान नहीं की जाती है. जहां अच्छा लग रहा है, वहां से खरीदारी कर रहे हैं. मुस्लिम भी बहुत सारे पर्व हिंदू के मना रहे हैं. इससे हमको कोई लेना देना नहीं है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!