Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार का खाका लगभग तैयार, देखें संभावित मंत्रियों के नाम
Hemant Soren 2.0: जेएमएम कोटे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 6 मंत्री बनेंगे. वहीं कांग्रेस से 4 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. आरजेडी की ओर से सुरेश पासवान मंत्री पद की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
Hemant Soren 2.0: झारखंड चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम आवास में इंडिया ब्लॉक के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक ली. इस मीटिंग में विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना. जिसके बाद सहयोगी दल के नेताओं के साथ हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने दावा पेश किया. हेमंत सोरेन 2.0 का खाका तैयार हो चुका है. सूत्रों के अनुसार, जेएमएम कोटे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 6 मंत्री बनेंगे. वहीं कांग्रेस से 4 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. आरजेडी से भी एक मंत्री बनेगा. आरजेडी की ओर से सुरेश पासवान मंत्री पद की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन इस बार अपनी कैबिनेट गठन में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ध्यान रख रहे हैं. उनकी कैबिनेट में सभी पांचों प्रमंडलों से एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जाएगा. जेएमएम कोटे से संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल से अधिक चेहरे होंगे. जेएमएम से दीपक बरुआ, हफिज्जुर हसन, रामदास सोरेन, बसंत सोरेन, मथुरा महतो, सविता महतो, भूषण तिर्की, आनंद प्रताप देव, उमाकांत रजक, रविंद्र महतो और कल्पना सोरेन मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ
वहीं कांग्रेस ने भी प्रमंडल को साधने की योजना बनाई गई है. कांग्रेस कोटे की बात करें तो 4 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. इसमें से 2 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. पार्टी की ओर से मंत्री बनने वाले विधायकों में रामेश्वर उंराव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राधा कृष्ण किशोर, राम चंद्र सिंह और जय मंगल सिंह का नाम शामिल है. बता दें कि 28 नवंबर को शपथ समारोह होना है. इंडिया ब्लॉक में नई सरकार गठन को लेकर विचार-विमर्श जारी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!