Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 28 नवंबर को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह केवल समारोह नहीं होगा, बल्कि एक मंच होगा शक्ति प्रदर्शन का और इस मंच का भरपूर उपयोग विपक्षी दलों के नेता करना चाहेंगे. महाराष्ट्र और हरियाणा में पछाड़ खाने के बाद कांग्रेस के लिए भी यह मंच कम उपयोगी नहीं होगा. अगर कांग्रेस को समूचे विपक्ष को एकजुट करना है तो इस मंच का सकारात्मक तरीके से उपयोग करना होगा. हालांकि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण से पहले विपक्षी दलों के नेता ही कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा में खराब प्रदर्शन के लिए कांग्रेस अपनों के ही निशाने पर है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: क्या बढ़ेगा पारस परिवार का 'यश'? बिहार की राजनीति में बढ़ने जा रहा कुनबा


हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अतिथियों की जो सूची जारी की गई है, उसके अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, शिव सेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बिहार के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समारोह में मौजूद रहेंगे.


संभावना जताई जा रही है कि सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस और राजद के एक-एक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा, जहां भव्य सजावट की जा रही है. इस दौरान पूरे राज्य से करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना है. सोरेन ने इसके पहले 29 दिसंबर, 2019 को भी इसी मैदान में सीएम के रूप में शपथ ली थी.


READ ALSO: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह पर खराब मौसम का साया! हल्के बादल छाए रहने का अनुमान


बुधवार को राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. रांची के उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन सिन्हा ने बुधवार को मोरहाबादी मैदान में होने वाले समारोह में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ करते हुए उन्हें अतिथियों के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!