Kalpana Soren Will Be Become Minister: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करके हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन आगामी मंगलवार यानी 26 नवंबर को दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ नव-निर्वाचित विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों का कहना है कि हेमंत सरकार 2.0 में कल्पना सोरेन को भी शामिल किया जाएगा और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. सियासी जानकार जेएमएम की इस शानदार जीत का क्रेडिट कल्पना सोरेन को दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हेमंत सोरेन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम पद से इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा था. पति के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने आगे आकर पार्टी की जिम्मेदारी संभाली थी. इससे पहले तक वह राजनीति से दूर रहती थीं. लोकसभा चुनाव में वह पार्टी को लीड कर रहीं थीं. उन्होंने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया और खुद को जनता से कनेक्ट किया. महिलाओं के बीच में उनकी खासी लोकप्रियता देखने को मिली. यही वजह है कि इस चुनाव में महिलाओं ने उनकी पार्टी को जमकर वोट किया.


ये भी पढ़ें- पटना से की 12वीं, भाई की मौत पर संभाली राजनीतिक विरासत, हेमंत सोरेन ने अब रचा इतिहास


सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सोरेन आज (रविवार, 24 नवंबर) ही महागठबंधन के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाने वाले हैं. इसमें उनको विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले वह कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर नई सरकार का खाका तैयार करेंगे. जानकारी के मुताबिक, नई सरकार में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद की डिमांड की थी, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ इनकार कर दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को साफ बता दिया है कि जो व्यवस्था थी वही चलाइए. बेवजह नई-नई मांगे मत लाइए. हम जैसे मजबूत थे, वैसे ही बने रहेंगे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!